Lek Ladki Yojana Online Apply Online : लेक लाडकी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

Lek Ladki Yojana Online Apply Online : लेक लाडकी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

Lek Ladki Yojana : आज हम इस लेख में आपको बात करने वाले हैं लेक लाडकी योजना के बारे में इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार द्वारा गरीब परिवार में जन्मी बेटी को यह लाभ मिल सकता है । Lek Ladki Yojana के अंदर लाभार्थी बेटी को 1,01,000 रुपिया की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी । उसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा । हमने ए पूरा लेख हिंदी में लिखा है ताकि आप इस योजना को अच्छी तरह से समझ सके ।

Lek Ladki Yojana । लेक लाडकी योजना

महाराष्ट्र में चल रही बालिकाओं को दी जाने वाली योजना हे। जब बेटी का जन्म होता है तब से लेकर उसकी शिक्षा में भी मदद हो सके इसी लिए ए योजना की शुरुआत की गई हे । लेक लाडकी योजना की शरुआत 2023 में की गई थी । योजना में बेटियो को 1,01,000 रुपये सहायता दी जाएगी। जब बालिका का जन्म होता हे तब 5,000 रुपये, और कक्षा 1 में एडमिशन होने के बाद 6,000 रुपये और कक्षा 6 में आने पर 7,000 रुपये मिलेंगे। तो आज हम इस लेख में बताने वाले की आपको योजना के लिए क्या क्या पात्रता , डॉक्यूमेंट और आवेदन कैसे कर सकते हैं।

Lek Ladki Yojana Objective and Benifits । लेक लाडकी योजना का उद्देश्य और लाभ

मुख्य उद्देश्य है बेटी को प्राध्यान देना और कुछ स्त्री भ्रूण हत्या जैसे कु रिवाजो को नबूद करना और बेटी , महिलाओं को सहायता करके उच्च्छ शिक्षा देना ताकि खुद का और अपने परिवार का विकास कर सके इसी लिए महाराष्ट्र सरकार ने Lek Ladki Yojana शुरू की ओर उनके ए लाभ है।

Lek Ladki Yojana के लिए Document 

आप भी Lek Ladki Yojana का लाभ लेना चाहते हे तो नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट जमा करना होगा 

  • आधारकार्ड लड़की का
  • माता पिता का आधारकार्ड
  • पते का प्रमाणपत्र 
  • राशनकार्ड
  • जाती का प्रमाणपत्र
  • परिवार की आयु का प्रमाणपत्र
  • बैंक पासबुक 
  • मोबाइल नंबर 
  • फोटो

Lek Ladki Yojana Eligibility। लेक लाडकी योजना के लिए पात्रता 

महाराष्ट्र लेक लाड़की योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ पात्रता होनी चाहिए।

  • महाराष्ट्र में स्थाई रहने वाला होना चाहिए।
  • योजना में सिर्फ महिलाएं आवेदन कर सकते हैं।
  • प्रत्येक महिलाओं को 1,01,000 की सहायता मिलेगी।
  • आवेदन करने के लिए पीला या नारंगी राशन कार्ड होना जरूरी है।
  • महिला का जन्म 1 अप्रैल, 2023 बाद हुवा होना चाहिए।

How To Apply Lek Ladki Yojana 

क्या आप भी Lek Ladki Yojana के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो नीचे जानकारी हिंदी में दी गई है।

  • स्टेप 1 : सबसे पहले आपको आंगनवाड़ी केन्द्र पर जाना होगा
  • स्टेप 2: आपको लेक लाड़की योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी ।
  • स्टेप 3: आवेदन पत्र प्राप्त करना पड़ेगा । या ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा ।
  • स्टेप 4: अब आपको आवेदन पत्र को अच्छे से भरना होगा ।
  • स्टेप 5: जरूरी डॉक्यूमेंट को साथ में जोड़े ।
  • स्टेप 6: वापस आपको वहा पर ही जमा करना होगा।

Lek Ladki Yojana Official Website 

Click Here 

Close Menu