Rajasthan Kali bai Scooty Yojana : हम जानते हैं राजस्थान सरकारने हाल ही एक योजना की शुरुआतकी है इसमें लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए काली बाय स्कूटी योजना की शुरुआत की गई है। यह योजना के अंतर्गत 12वींकक्षा पास करने वाली छात्र को यह Kali Bai Scooty Yojana का लाभ मिल सकता है । राजस्थान सरकार ने लड़कियों की शिक्षा बढ़े और अपने गांव या सिटी में दूर स्कूल या कॉलेज में स्कूटी लेकर जा सके इसी लिए सरकार द्वारा ए योजना का लाभ दिया जाएगा ।उसके लिए 40,000 की सहायता दी जाएगी
Kali Bai Scooty Yojana 2024
योजना काली बाई स्कूटी योजना
लाभ 40,000 रु
लाभार्थियों राज्य की महिलाएं
Kali bai Scooty Yojana । काली बाई स्कूटी योजना
अगर आप राजस्थान में रहेनी वाले हे और इस योजना के बारे ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो लेख को अंत तक पढ़ना होगा अगर आप महिला है और आपने हाल ही में 12 कक्षा पास की है तो आप ए मुफ्त स्कूटी योजना का लाभ ले सकते हैं। लेकिन उसके बारे में हम इस लेख में आपको बताएंगे की इसके लिए आपके पास क्या क्या पात्रता होनी चाहिए, योजना के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ए सभी जानकारी हमने हिंदी में दी गई है।
Kali bai Scooty Yojana Objective । काली बाई स्कूटी योजना का उद्देश्य
सरकार द्वारा नई नई योजना अमल में लाई जाती है सभी योजना का कुछ न कुछ उद्देश्य होता हे। ऐसे ही राजस्थान काली बाई स्कूटी योजना का मुख्य उद्देश्य है कक्षा 12 पास की हो और आगे पढ़ना चाहती है उसको कॉलेज या स्कूल जाने के लिए आसानी हो सके इसी लिए वहा तक जाने के लिए फ्री में स्कूटी दी जायेगी जिससे महिलाओं का विकास हो पाएगा ए योजना का मुख्य उद्देश्य है। और भी बाते हमने इस लेख में बताई गई है।
Kali bai Scooty Yojana Benifits । काली बाई स्कूटी योजना का लाभ
अहा पर हम देखने वाले हे की राजस्थान काली बाई स्कूटी योजना के महिलाओं क्या लाभ मिलेगा ।
जिस भी महिलाने 12 कक्षा में अच्छे मार्क आए हे वही लाभ ले सकती हे। स्कूटी लेने के लिए 40000 रुपिया की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। और इसके साथ सरकार द्वारा हेलमेट भी दिया जाएगा। 2 लीटर पेट्रोल और बीमा कवच भी दिया जायेगा जब आप पहेली बार आवेदन करेगे तब ।
Rajsthan Kali Bai Scooty Yojana के लिए पात्रता
आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता होनी चाहिए
- इसमें सिर्फ महिला ही आवेदन कर सकती हैं।
- 12 कक्षा में अच्छे अंक आने वाले को ही मिलेगा।
- राजस्थान की स्थाई रहवासी होनी चाहिए ।
- 12 के बाद पढ़ाई करने वाले लड़कियों को ही लाभ मिलेगा ।
- उसके परिवार की वार्षिक आवक 2.5 से कम होनी चाहिए
Kali bai Scooty Yojana Document
ए स्कूटी योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होना जरूरी है।
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- 10 और 12 की मार्कशीट
- महिला का पते का प्रमाणपत्र
- जाती प्रमाणपत्र
- एडमिशन रसीद
- मोबाइल नंबर
- आवेदक का पासपोर्ट फोटो
- जन आधार कार्ड
How To Apply Kali bai Scooty Yojana
अगर आप भी फ्री स्कूटी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें ।
- स्टेप 1 सबसे पहले आपको अधिकारी वेबसाइट पर क्लिक या सर्च करे
- स्टेप 2 अब आपको होम पेज पर जाकर स्कॉलरशिप योजना पर क्लिक करना होगा
- स्टेप 3 अहा पर अपना नया रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- स्टेप 4 अब आपको अपना जन आधार कार्ड नंबर डालना होगा ।
- स्टेप 5 अब आपके लॉगिन करना होगा अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालनेके बाद ।
- स्टेप 6 इसके बाद SCHOLARSHIP (TAD CE MINORITY) पर क्लिक करें।
- स्टेप 7 वहां पर आपको अपने परिवार के नाम दिखेंगे ।
- स्टेप 8 ऐसे ही आपको प्रक्रिया करते रहना है । लास्ट में आपका फॉर्म सबमिट करना होगा ।
Rajasthan Kali bai Scooty Yojana Official Website
F&Q
Q1:Rajasthan Kali bai Scooty Yojana क्या हे?
Ans: लाभार्थी को स्कूटी के लिए सहाय दी जाएगी
Q2: Rajasthan Kali bai Scooty Yojana किसे मिलेगी?
Ans: 12 वी कक्षा पास लड़कियों को
Q3: Rajasthan Kali bai Scooty Yojana में आवेदन कैसे करें?
Ans: ऑनलाइन