Haryana 500Rs Cylinder Yojana 2024 : हम जानते हैं हमारे देश में हर दिन मंहगाई बढ़ती ही जा रही हैं। इसके साथ साथ सभी घर वपरास की चीज़े भी महेगी होती जा रही हैं। इसी तरह हमारे घर में खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर उपयोग होता है उसका दाम भी बढ़ते जा रहा हैं। लेकिन हमारे देश में बहोत गरीब परिवार भी गैस सिलेंडर का उपयोग करते हैं लेकिन महेगाई की वजह से अपना गेस सिलिंडर रिफिल नही करा पाते तो हरायाणा सरकार द्वारा महिलाओं और गरीब परिवार के हित के लिए हरियाणा 500 RS सिलिंडर योजना की शरुआत की गई हैं।
Haryana 500Rs Cylinder Yojana
योजना : हरियाणा 500Rs सिलिंडर योजना
राज्य : हरियाणा
लेख भाषा : हिंदी
लाभ : 500 रुपिया में गैस
लाभार्थी : सभी लोग
आवेदन : ऑनलाइन , ऑफलाइन
वेबसाइट : अहा क्लिक करें
Haryana 500Rs Cylinder Yojana । हरियाणा 500Rs सिलिंडर योजना
हरियाणा राज्य में आर्थिक रूप से बहोत गरीब परिवार है। इसको गैस सिलेंडर लेने के लिए आर्थिक सहायता की जरूरत होती हैं और वह खरीद नही पाते इसी लिए हरियाणा सरकार ने गैस सिलेंडर को सस्ता करने की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवार गैस को 500 रूपिए में खरीद पाएंगे । चूल्हे पर खाना बनाने से ज्यादा धुवा निकलता है इस लिए सरकार द्वारा सस्ता गैस सिलेंडर दिया जाएगा। ताकि गरीब परिवार को गैस खरीदने में कोई भी समस्या ना हो।
हरियाणा सरकार ने इस 500rs गैस सिलेंडर योजना के लिए 1500 करोड़ के आसपास का बजेट जारी किया है। इस योजना के जरिए 4 से 5 लाख परिवारों को 500 रूपिए में गैस सिलेंडर मिलेगा
Haryana 500Rs Cylinder Yojana Objective ।हरियाणा 500 रूपए सिलेंडर योजना का उद्देश्य
गरीब परिवार को सस्ता गैस सिलेंडर मिले इस लिए हरियाणा सरकार ने पूरे राज्य के गरीब परिवारों को 500 रूपिए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। महंगाई के कारण सभी परिवार गैस सिलेंडर का उपयोग नही कर पाते थे अब इस हरायणा 500rs गैस सिलेंडर योजना के जरिए हर महीने अपना गैस सिलेंडर भरवा के उपयोग कर पाएंगे । ऐसे ही सभी परिवार सस्ता सिलिंडर खरीद पाए वही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।
Haryana 500Rs Cylinder Yojana Speciality । हरियाणा 500 रूपए सिलेंडर योजना का विशेषता
सिर्फ बीपीएल राशन कार्ड वाले परिवारों को सस्ती किम्मत में गैस सिलेंडर दिया जाएगा
हर घर हर ग्रहणी योजना के अंतर्गत ए लाभ मिलेगा ।
सरकार द्वारा कुल 1500 करोड़ रुपिया की सहायता दी जाएगी।
राज्य के सभी परिवारों को सस्ता गैस सिलेंडर योजना का लाभ मिलेगा ।
प्रति महीना एक एक गैस सिलेंडर बोतल सभी को मिलेगा
Haryana 500Rs Cylinder Yojana Benefits
- हरियाणा के सभी परिवारों को 500 रूपये में गैस सिलेंडर मिलेगा ।
- इस योजना के अंतर्गत आप ऑनलाइन आवेदन करके घर बैठे गैस सिलेंडर आवेदन कर सकते हैं।
- अगर गैस का भाव ज्यादा हे तो 500 से ज्यादा रुपिया आपके बैंक खाते ने जमा किया जाएगा।
- इस योजना के जरिए हरियाणा के गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा ।
Haryana 500Rs Cylinder Yojana Eligibility
- हरियाणा के मूल रहवासी होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए आपकी आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- आवक मर्यादा 1 लाख 80 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- जिसके पास बीपीएल कार्ड वही परिवार इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
Haryana 500Rs Cylinder Yojana के लिए Documents
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए डॉक्युमेंट होना जरूरी है।
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- बीपीएल राशन कार्ड
- फोटो
How To Apply Haryana 500Rs Cylinder Yojana
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते तो आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में अधिकारी वेबसाइट को ओपन करना है।
अब आपके सामने होम पेज दिखाई देगा ।
होम पेज पर जा कर आपको 500रूपये गैस सिलेंडर योजना पर क्लिक करना होगा ।
वहा पर आपको अपना राजिस्ट्रेशन करना होगा ।
वहा पर कुछ बेसिक जानकारी भरनी होगी ।
अपने मोबाइल फोन में OTP आएगा और आपको वेरीफाई करना होगा।
जैसे ही आप अपना आधार कार्ड , रेशन कार्ड नंबर डालेंगे तो आपके सामने गैस की माहिती दिखाई देगी ।
वहा पर आपको आवेदन कर देना है।
ज्यादा जानकारी के लिए आप अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा ।